भाजपा का गांव चलों अभियान चार से 11 फरवरी तक
हर गांव में 24 घंटे करेंगे प्रवास
बलिया. केंद्र की सत्ता में लगातार तीसरी बार काबिज होने के लिए भाजपा एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. भाजपा का शीर्ष प्रबंधन इस बात पर नजर रखे हुए हैं कि उसका कोई भी ‘चुनावी वॉर’ खाली न जाए. यहीं वजह है कि एक-एक वोटरों को साधने के लिए भाजपा ने अब गांव का भी रूख करने की योजना बना डाली है.
मिशन-2024 को फतह करने के लिए बिछायी जा रही चुनावी बिसात के तहत भाजपा ने ‘गांव चलो अभियान’ पर पूरा फोकस कर दिया है. इसी कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि अभियान के तहत सरकार और संगठन के पदाधिकारी गांवों में 24 घंटे प्रवास करेंगे.
गांव के एक-एक वोटरों को जहां साधेगे वहीं, इस बात का भी आंकलन करेंगे कि कौन सा वोटर गैर भाजपा दल की तरफ रुख कर सकता है. ऐसे बोटरों को चिह्नित कर अपने पाले में करने के लिए भी रणनीति पर भी भाजपा का शीर्ष प्रबंधन काम कर रहा है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि किस प्रकार से अधिक से अधिक संख्या में वोट हम लोगों को मिले. हर एक बूथ हमें जितना है. यह प्रयास हम सभी को मिलकर करना है.
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनिता श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों मे भारत की पहचान वैश्विक पृष्ठभूमि पर एक सशक्त और आत्मनिर्भर देश के रूप में बनी है. मोदी सरकार ने महिलाओं, गरीबों, आदिवासी और पिछड़ों के कल्याण के लिए दर्जनों प्रभावी योजनाओं को क्रियान्वित किया है. चार से 11 फरवरी तक चलने वाले गांव चलो अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता गांवों में 24 घंटे प्रवास कर लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताएंगे.
सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इस समय पुरा देश राम मय हो गया है . लोगों में भाजपा के प्रति एक अलग ही लगाव देखने को मिल रहा है.आज घर घर में जनकल्याणकारी योजना दिख रही है. पुरा विश्व आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व की सराहना कर रहा है.
पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि गांव चलो अभियान के माध्यम से हमें अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना है. साथ ही जनकल्याणकारी योजनाएं जो चलाया जा रहा है वह जरुरतमंद लोगों तक पहुंचे, यह हमें प्रयास करना है.
इस मौके पर रामजी सिंह, मनोरमा गुप्ता, छट्ठूराम, संजय मिश्रा, राजीव मोहन चौधरी, रंजना राय, आलोक शुक्ला, अनुभव सिंह, विजय बहादुर सिंह, अशोक यादव, प्रमोद सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, मिथलेश तिवारी, आकाश तिवारी, नितेश मिश्रा, जावेद कमर खां, नितू पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया.
-
पंकज कुमार सिंह जुगनू की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/