रसड़ा (बलिया)। प्यारेलाल चौराहा पर आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पाकितान का पुतला एवं झण्डा दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
अमरनाथ से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले पर आक्रोश जताते हुए मांग की गई कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को करारा जबाब दिया जाए. इस मौके पर संजय जायसवाल, गोपालजी सोनी, गौरव सिंह, अजित भारद्वाज, प्रवीण सिंह, सुशील सोनी, दिनेश वर्मा, संजीत खरवार, दिनेश महराज, कन्हैया जायसवाल, मनोज भारती, इकबाल अहमद, इब्राहिम अंसारी, सागर वर्नवाल, रणजीत मिश्र, हिमांशु सिंह, रणजीत वर्मा, शिवा सोनी, अजय जयसवाल, कयूम धुनिया आदि उपस्थित रहे.