बैठक कर लगाए भासपा पर तरह तरह के आरोप
रसड़ा(बलिया)। श्रीनाथ मठ पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. बैठक में भासपा नेता द्वारा भाजपा नेता की पिटाई किये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुये भासपा नेता द्वारा आये दिन सरकार को परेशान करने पर शीर्ष नेतृत्व पर गठबंधन पर पुनर्विचार करने का मांग किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष हरकेश पाण्डेय सुमित बाबा ने कहा कि भासपा मुखिया एवं केंद्रीय ओमप्रकाश राजभर अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को गुंडई वसूली के साथ-साथ समाज को क्षति पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. भाजपा को सांप की तरह डस रहे है. दबंगई का ही आलम है की मंत्री पुत्र हूटर शायरन बजाते हुए चल रहे हैं. प्रदेश सरकार को चेताया कि भाजपा ने बसपा से गठबंधन कर नतीजा देख लिया है. सुभासपा मुखिया विकास के कार्यों में मोदी जी का साथ न देकर अपने पार्टी को खड़ा करने में लगे हैं. पार्टी से भासपा से गठबंधन पर पुनर्विचार करने की मांग किया. इस मौके पर नगर अध्यक्ष विकास खरवार, ठाकुर मंगल सिंह, सर्वेश तिवारी, निक्कू तिवारी, संजू सोनी, आशुतोष शर्मा बिल्लू, दीपक गुप्ता, अमन मद्धेशिया, पवन राजभर, पंकज सोनी आदि लोग उपस्थित रहे.