भाजपा जिला अध्यक्ष संजय यादव ने कटान पीड़ितों से जाना दर्द

BJP District President Sanjay Yadav learned about the pain of erosion victims
भाजपा जिला अध्यक्ष संजय यादव ने कटान पीड़ितों से जाना दर्द
कटान रोकने को लेकर अधिकारियों से वार्ता करने का दिया भरोसा

सिकन्दरपुर (बलिया). भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पूर्व क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने रविवार को तहसील क्षेत्र सिकन्दरपुर के दियारा खरीद का भ्रमण कर सरयू नदी के कटान की स्थिति का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने दियारा के किसानों व पशुपालकों से भेंट कर नदी के कटान से उत्पन्न समस्याओं एवं होने वाली क्षति आदि के बारे में जानकारी हासिल की.

जिलाध्यक्ष संजय यादव के दियारा में आगमन की सूचना पर इकट्ठी भीड़ द्वारा यह पूछे जाने पर कि कटान रोधी कार्य कब तक शुरू हो जाएगा,उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से वार्ता करूंगा.

भ्रमण के दौरान जिला अध्यक्ष के साथ पंचानन्द सिंह, राहुल कुशवाहा, सत्येन्द्र राजभर, सोनू गुप्त, विजय बहादुर, अमरनाथ, राजेश साहनी, मंजीत यादव, विनोद, उपेंद्र, जितेंद्र, अखिलेश, विशाल, अनिकेत, लक्ष्मीकांत, सुगंध, मिथिलेश, महावीर, पवन यादव, आलोक, इंद्रमल प्रसाद, मुन्ना, विनोद राजभर, सत्यदेव,प्रदीप आदि थे.

  • सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’