पोल से टकराई बाइक, एक की मौत और दूसरा गंभीर

रसड़ा : राघोपुर-चंद्रवार मार्ग पर अठिला गांव के पास एक बाइक के बिजली खंभे से टकराने से एक युवक की मौत हो गयी. बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना शनिवार सुबह की है.

खबर है कि नगरा थाने के तरगोली गांव का राहुल राजभर(22) और सचितापुर निवासी संजय राजभर (25) एक बाइक पर सवार होकर चंद्रवार की तरफ से आ रहे थे. उनकी बाइक काफी तेज रफ्तार में थी.

इस बीच अठिला गांव के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गयी. हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल संजय को चिकित्सकों ने जिलाअस्पताल रेफर कर दिया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया. राहुल की मौत की खबर मिलते ही उसके घर वालों में कोहराम मच गयालगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’