Aditya-L1 हेयर स्टाइल के साथ जश्न मना रहे हैं बलिया के युवा
बलिया. ISRO के पहले सूर्य मिशन PSLV-C57/Aditya-L1 के सफलता लॉन्च को लेकर बलिया में भी जश्न का माहौल रहा. नौजवानों का उत्साह तो खासतौर पर देखते ही बन रहा था – कई युवाओं ने तो अपनी हेयरस्टाइल भी वैसी ही कर ली है.
बलिया में एक हेयरड्रेसर सुनील कुमार तो स्पेसस्टाइल में हेटर कटिंग करने लगे हैं. इस खास हेयरस्टाइल में सुनील कुमार न सिर्फ ‘सूर्ययान’ लिख रहे हैं, बल्कि Aditya-L1 का स्केच भी अपनी कैंसी से ही बालों के बीच उकेर दे रहे हैं.
मीडिया से बात करते हुए सुनील कुमार ने बताया कि Aditya-L1 मिशन को लेकर किस तरह जोश वो बलिया के युवाओं में देखने को मिल रहा है – और कैसे खास हेयर स्टाइल की डिमांड हो रही है.
हेयर ड्रेसर सुनील कुमार का कहना है कि बलिया के युवा सूर्ययान की डिजाइन वाले हेयर कट के जरिये देश के वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ा रहे हैं. सुनील कुमार ने बताया कि सूर्ययान की कटिंग के लिए युवाओं में गजब का उत्साह है.
श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से Aditya-L1 की लॉन्चिंग 2 सितंबर 2023 को 11:50 बजे की गई. ये लॉन्चिंग PSLV-एक्सएल रॉकेट से की गई है जो इस रॉकेट की यह 25वीं उड़ान थी.
-
बलिया शहर से आशीष दुबे की रिपोर्ट