Ballia Weather: अदरा में जम कर बरस रहे बदरा..30 घंटे में इतनी बारिश! सड़कों पर जलभराव दे रहा परेशानी

Ballia rain 1
Ballia Weather: अदरा में जम कर बरस रहे बदरा..30 घंटे में इतनी बारिश! सड़कों पर जलभराव दे रहा परेशानी

 

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

आशीष दूबे, बलिया

बलिया. जिले में सोमवार की दोपहर से शुरू हुए झमाझम बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. ‘अदरा’ (आर्द्रा) नक्षत्र में हुई बरसात से महीनों से ताप की तल्खी से प्यासी धरती तृप्त सी दिख रही है और अन्नदाता किसान खेती-किसानी में तेजी से जुट गये हैं.

दूसरी ओर, मानसून की पहली बारिश ने कस्बा, गांव व शहर के नाला-नालियों की सफाई के दावों की पोल खोल दी है. जगह-जगह जल जमाव से आवागमन में लोगों को बेहद परेशानी हुई.

सुबह से आसमान पर बादल छाए रहे और दिनभर रिमझिम फुहार गिरती रही, कहीं-कहीं शाम को झमाझम बारिश भी हुई. इससे लोगों ने आषाढ़ में ही सावनी फुहारों का आनंद उठाया.

दो दिनों से हो रही बारिश से अब खेतों में भी पानी व हरियाली दिखने लगी है. वहीं लोगों को उमसभरी गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन बरसात के कारण जगह- जगह जल जमाव से कस्बा, गांव व शहर के लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.

Ballia rain

मौसम खुशमिजाज बना रहा. भोर में लोगों ने हल्की ठंड का अहसास भी किया. मौसम में आए परिवर्तन से उमस काफी कम हो गयी है, लिहाजा लोगों के शरीर से लगातार बह रहा पसीना भी सूखा रहा. बारिश से पेड़-पौधों पर जमी धूल साफ हो गई, जिससे पेड़ पौधे हरे-भरे दिखने लगे हैं.

30 घंटे में 20.5 एमएम बारिश

जिले में 30 घंटे (सोमवार की सुबह 8 बजे से) में 20.5 एमएम बारिश हुई है. इस बारिश से किसान अपनी खेती किसानी का काम तो तेज कर दिए हैं. हालांकि फिलहाल यह सामान्य से कम बारिश है.

विशेषज्ञों का कहना है कि उमस से राहत के लिए 24 घंटे में 40 से 50 एमएम बारिश होनी चाहिए ताकि भू-गर्भ जलस्तर ऊपर उठ सके. मौसम विभाग के जानकारों की मानें तो इस साल बारिश अच्छी होने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो किसानों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है.

Ballia rain

सड़क पर फैले मलबे ने बढ़ायी परेशानी

बारिश के बाद शहर के एससी कालेज क्रासिंग से मिड्ढी चौराहा तक की सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. नालियों की सफाई कर मलबा सड़क पर ही रख दिया गया था. बारिश के बाद वह सड़क पर पसर गया है. इससे पैदल तो दूर, दोपहिया वाहन लेकर चलना भी मुश्किल था. कई अन्य मार्गों पर ही यही स्थिति देखने को मिली.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel