अन्तर राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई बलिया टीम

बलिया। सिनसिन काई शितोरियो कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित पांचवी आमंत्रण ओपेन अन्तराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन पश्चिम बंगाल के नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता 25 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक होगा.
इस प्रतियोगिता में बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के खिलाडी प्रतिभाग करेंगे. ग्यारह वर्ष वर्ग में आदर्श तिवारी, लव त्रिपाठी, वैभव त्रिपाठी, बारह वर्ष वर्ग में करन सिंह, शोर्या, शिवम, श्रिया गुप्ता, आदित्य कुमार तथा तेरह वर्ष वर्ग में अथर्व, अतुल, प्रेम नारायण, मणिरत्नम एवं 17 वर्ष वर्ग में आदित्य तिवारी आदि जनपद तथा अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. बुधवार को टीम कोलकाता के लिए बलिया से पूर्वांचल एक्सप्रेस से रवाना हुई. टीम कोच कमल यादव, टीम मैनजर वारिस अली तथा अनीता गुप्ता होगी. संगठन के सचिव एलबी रावत ने इसकी जानकारी दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’