रेवती थाना पुलिस ने लूटी गई अंग्रेजी शराब लदी पिकअप वैन को बरामद कर 48 घंटे के भीतर ही लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है और इनके पास से पिस्टल और नकदी भी बरामद की है.
बताते चलें कि 28 फरवरी को कोलनाला रेलवे क्रॉसिग के पास चार बदमाशों ने पिकअप वैन के ड्राइवर राजकुमार, निवासी सिताबदियरा को रोका था और उसे गोली मारकर शराब लदी पिकअप वैन और पांच हजार रुपये लूट लिए थे. पिकअप ड्राइवर बलिया से शराब लोड करके बैरिया ले जा रहा था.
बलिया एसपी विपिन ताडा ने स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार और प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय को घटना की जांच सौंपी थी. जांच के क्रम में सूचना मिली कि लूट की पिकअप को बदमाश शराब सहित बिहार ले जा रहे हैं.
इस पर पुलिस ने पिपरौटा-हल्दी मार्ग पर मुठभेड़ में गाड़ी सहित विशाल यादव निवासी दलछपरा, धीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू निवासी भाखर और कृष्णा सिंह निवासी भरसौता, स्थायी पता जाफरपुर थाना सिधारी, आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया. इनका एक साथी रंजीत कुंवर निवासी भटवलिया थाना रेवती फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि पिकअप वैन पर लदी करीब 110 पेटी अंग्रेजी शराब, लूट के 1600 रुपये, असलहे और एक बुलेट बरामद की गई है. एसपी ने जांच टीम को इस कामयाबी के लिए 15 हजार का इनाम देने का ऐलान किया.