Ballia News: मतगणना के बाद जुलूस निकालने के मामले में सपा के नवनिर्वाचित सांसद और सैकड़ों समर्थकों पर मुकदमा

Nomination of India Alliance candidates Sanatan Pandey and Ramashankar Rajbhar on 10th

जुलूस निकालने के मामले में सपा के नवनिर्वाचित सांसद और सैकड़ों समर्थकों पर मुकदमा

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

आशीष दूबे, बलिया

बलिया. मतगणना के बाद मनाही के बावजूद जुलूस निकालने के मामले में  बलिया से सपा के नव निर्वाचित सांसद और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कोतवाली में अलग-अलग चार मुकदमे सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए हैं.

नगर कोतवाल संजय सिंह की ओर से नव निर्वाचित सांसद सनातन पांडे के साथ ही मिड्ढी निवासी सभासद अमित दूबे, तिखमपुरा निवासी मनीष ओझा, वेदप्रकाश तिवारी, देवेश तिवारी व अंकित वर्मा, रामदहिनपुरम निवासी रामभूषण मिश्र, परिखरा निवासी विशाल पांडे तथा बसरिकापुर निवासी बबलू चौबे प्रधान के साथ ही सौ-डेढ़ सौ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है.

उधर, एसओ फेफना गजानंद चौबे ने भी नगर कोतवाली में सपा प्रत्याशी के एक दर्जन से अधिक समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें भी उक्त लोग ही आरोपी हैं. इसी मामले में चौकी प्रभारी सिविल लाइन माखन सिंह ने गुदरी बाजार निवासी सपा नेता जमाल आलम, बहेरी के समीर व आमिर तथा 15-20 अज्ञात पर केस दर्ज कराया है. इनके जुलूस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चौकी प्रभारी मंडी समिति हितेश कुमार ने भी तिखमपुरा निवासी सत्येन्द्र पांडे व हरेन्द्र पांडे, अमित दूबे व धनजी यादव तथा सौ से 120 अज्ञात पर मुकदमा कराया है.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel