बलिया लाइव नवरात्रि स्पेशल: नवरात्र के प्रथम दिन दर्शन एवं मत्था टेकने को मां के दरबार में उमड़ा भक्तों का रेला

Ballia Live Navratri Special: Devotees gathered in the court of Maa for darshan and obeisance on the first day of Navratri.
नवरात्र के प्रथम दिन दर्शन एवं मत्था टेकने को मां के दरबार में उमड़ा भक्तों का रेला

बांसडीह, बलिया. शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन घरों में माँ दुर्गे की कलश स्थापना के साथ ही सुबह ही देवी मन्दिरों में मां भगवती के दर्शन पूजन के लिये मंदिरों में भक्तों की अपार भीड़ रही. वहीं जय माँ अम्बे जय मां दुर्गे के नाम का जयकारा लगता रहा.

रविवार को शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन जहां घरों में कलश स्थापना हुई वही क्षेत्र के प्रत्येक मंदिरो पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. वैदिक मंत्रोचार सहित जय माता दी, जय मां दुर्गे आदि भक्तिमय उच्चारणों से वातावरण भक्तिमय बना रहा.
शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के पूजन-अर्चन में लोग लीन रहे. मां दुर्गा सप्तशती का पाठ करने वाले अधिसंख्य लोग ब्रम्ह बेला से ही गंगा स्नान करने के लिए निकल गये.

Ballia Live Navratri Special: Devotees gathered in the court of Maa for darshan and obeisance on the first day of Navratri.

जहां गंगा स्नान के पश्चात लोग कलश स्थापना के लिए गंगा जी का मिट्टी लेकर अपने-अपने घरों तथा स्थलों पर पहुंच कलश स्थापना में लग गये.
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मन्दिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है.

भोर की प्रथम किरण फूटने से पूर्व ही बांसडीह कचहरी स्थित मां चक्रवरधारणी दुर्गा मंदिर, माँ जगद्धात्री दुर्गा मंदिर बड़ी बाजार, सैदनाथ स्थित देवी मंदिर, माँ भगवती दुर्गा मंदिर देवरार,  सहतवार स्थित मां दुर्गा मन्दिर, माँ पचरुखा देवी सहित अन्य देवी मन्दिरों में भक्तों का रेला ब्रम्हबेला से शुरू हो गया जो पूजन-अर्चन में दिन भर तल्लीन रहा.मन्दिरो के बाहर फूल माला, दीप, धूप की दुकानें सजी रही.

 

  • बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’