बैरिया के विधायक ने खुद परोसकर बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराया

बैरिया: बैरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर दूबेछपरा में बाढ़- कटान पीड़ितों को अपनेहाथों से परोस कर भोजन कराया.

दुबेछपरा में 14 सितंबर से ही भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह बाढ़ पीड़ितों के लिए लंगर चला रहे हैं. सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक लंगर जारी रहता है.

यहां से किसी को खाना पहुंचाया नहीं जाता, बल्कि दयाछपरा से केहरपुर तक के पीड़ित यहां आकर भोजन करते हैं. इस लंगर में रोजाना सैकड़ों बाढ़- कटान पीड़ित आकर भोजन करते हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’