कमिश्नर ने सोशल आडिट की रिपोर्ट देने का आदेश दिया

रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह

रसड़ा क्षेत्र के कोटवारी गांव में रविवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने फीता काटकर फलदार पौधारोपण कर वृहद कार्यक्रम की शुरुआत की. लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधा की सुरक्षा का आह्वान किया. मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और मुख्य विकास अधिकारी बद्री प्रसाद सिंह ने सयुक्त रूप से पौधा रोपण किया.

बलिया जिले की लेटेस्ट खबरें

उन्होंने ग्राम प्रधान बृजेश कन्नौजिया को पौधों को पानी देने और सुरक्षा करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रधान से प्रवासी मजदूरों को रोजगार और गांव में कराये गये विकास कार्यों की जानकारी ली. गांव की सोशल आडिट की रिपोर्ट देने का आदेश दिया. ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए. उन्होंने सीडीओ और खण्ड विकास अधिकारी संतोष यादव को जांच करने का निर्देश दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

मातहत अधिकारियों को विकास की गति को तेज करने का भी निर्देश दिया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी मोतीलाल यादव, डीडीओ शशिमौलि मिश्र, श्रद्धा यादव, खण्ड विकास अधिकारी संतोष यादव, एडीओ पंचायत ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, विनोद कुमार सिंह, लाल चन्द राम, आदि कर्मचारी उपस्थित रहे. ग्राम प्रधान बृजेश कन्नौजिया ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE