Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
वीरेंद्र मिश्र, बलिया
बलिया. जागरूक शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित बलिया रंग महोत्सव 2024 शनिवार को सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। इसमें देश भर से आए कलाकारों और नाट्य मंडलों ने हिस्सा लिया।
राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ नाटकों में वर्ष 2024 के सर्वश्रेष्ठ नाटक का खिताब कला संगम गिरिडीह झारखंड के ‘भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर’ को मिला। द्वितीय स्थान पर नौटंकीवाला थियेटर ग्रुप नई दिल्ली की प्रस्तुति ‘ एवं इन्द्रजीत ‘ तथा तृतीय स्थान पर रंग थियेटर झारखंड के नाटक – कैनवास की मौत को मिला।
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सतीश कुंदन,सह अभिनेता का पुरस्कार शुभम कुमार, सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता नीतीश आनंद सभी ‘भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर’ ।
सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेत्री संगीता राज मुंगेर, ज्योति कर्मा थियेटर नई दिल्ली। सर्वश्रेष्ठ हास्य प्रतीक दिल्ली, बेलाल प्रसाद मुंगेर।
सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेत्री आयुषी और लक्ष्मी दिल्ली । सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार मोहित दिल्ली, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रुति सिन्हा मुंगेर, शालिनी खत्री दिल्ली।
सर्वश्रेष्ठ नृत्य का खिताब छोटा नागपुर के नटराज यूथ क्लब साहबगंज झारखंड के नागपुरी लोकनृत्य के नाम हुआ।
महोत्सव के अंतिम दिन वरिष्ठ कोषाधिकारी/ वित्त अधिकारी जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय आनन्द दुबे ने अंगवस्त्रम् पुष्पहार और प्रमाणपत्र प्रदान प्रतिभागी नाट्य व नृत्य निर्देशकों को सम्मानित किए। दूबे ने कहा कि शासन स्तर से लोक कलाकारों, लोक विधाओं को संरक्षित करने का प्रयास किए जा रहें हैं , जननायक विश्वविद्यालय द्वारा भी लोककलाओं , लोकसंगीत के संवर्धन संरक्षण के प्रयास किए जा रहें हैं ।
जिले के रंगकर्म से जुड़े डॉ. राजेन्द्र भारती को डॉ. शिवमूरत सिंह स्मृति सम्मान, देवकुमार सिंह को नरेन्द्र शास्त्री सम्मान, निर्मल कान्त चौधरी , डॉ. भोला प्रसाद आग्नेय, प्रोफेसर राम सुन्दर राय डॉ. अरुण कुमार तिवारी, राधिका तिवारी को नाट्य विभूषण सम्मान, सुनील कुमार यादव,रोशन जायसवाल को नाट्य श्री सम्मान, सुनीता पर्वत नाट्य रत्न सम्मान प्रदान किए गए।
देश भर से आए रंगकर्मियों विजेताओं महोत्सव संरक्षक डॉ.शिवकुमार सिंह कौशिकेय, सचिव अभय सिंह कुशवाहा, संजय सिंह, भानु प्रकाश सिंह बबलू , सुरेन्द्र सिंह , जयश मिश्र, धीरज गुप्त ने सम्मानित किए। संचालन अनूप जिद्दी, नलिनी पाण्डेय और सुनील यादव ने किया। अंत में देश भर आए कलाकारों और दर्शकों का आभार सचिव अभय सिंह कुशवाहा ने व्यक्त किया।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.