बलिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया है कि छात्रावास में प्रवेश हेतु वही छात्र अर्ह होंगे, जो समाज कल्याण विभाग अथवा कल्याण सेक्टर के अन्य विभाग द्वारा प्रदत्त की जा रही छात्रवृत्ति प्राप्त करने की पात्रता रखते हो.
छात्रावास में प्रवेश हेतु कुल उपलब्ध क्षमता का 70 प्रतिशत स्थान अनुसूचित जाति/जनजाति अभ्यर्थियों के लिये आरक्षित होगी तथा अवशेष 30 प्रतिशत अन्य पिछडे़ वर्ग एवं सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित होंगे. विकलांग छात्रों को प्रवेश हेतु वरीयता प्रदान की जायेगी. छात्रावास में प्रवेश छात्र की योग्यता/उच्च कक्षा की प्राथमिकता/मूल निवास स्थान की दूरी के आधार पर होगा, जो छात्र इस छात्रावास में प्रवेश लेना चाहते है, वे छात्रावास अधीक्षक राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास हरपुर में 30 जुलाई के मध्य किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है.