दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के किशुनीपुर जनाड़ी स्थित शोकहरण तिवारी के आवास पर बुधवार को शहीद अमित तिवारी की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार जनार्दन राय ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. तत्पश्चात उपस्थित सैकड़ों लोगों ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.
शहीद अमित तिवारी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय ने कहा कि शहीद अमित तिवारी अल्पायु में ही देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. देश के जांबाज सैनिकों के बदौलत ही हम लोग सुख चैन की नींद सोते हैं.
प्रधान अमरनाथ गिरि ने कहा कि शहीद अमित तिवारी का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा. इस मौके पर शहीद के पिता शिक्षक शोकहरण तिवारी ने दर्जनों गरीब पुरुष एवं महिलाओं को वस्त्र वितरित किया. इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द युवा मण्डल अध्यक्ष अन्नपूर्णा नंद तिवारी, टुनटुन पंडित, दीपक सिंह, नमोनारायण तिवारी, शिवजी गुप्ता, निर्मल सिंह, नन्दलाल यादव, बृजेश तिवारी, राजेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता बंशीधर तिवारी एवं संचालन विजय तिवारी ने किया. आभार प्रकट शहीद के पिता शोकहरण तिवारी ने किया.