–नगरपालिका इओ पर दुकानदारों ने लगाया गंभीर आरोप
बलिया। प्रसिद्ध ददरी मेला को लेकर नगर पालिका के खिलाफ दुकानदारों ने प्रदर्शन किया। ईओ नगरपालिका के खिलाफ व्यापारियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
ददरी मेला के मीना बाजार में दुकानदारों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। व्यापारी दर दर भटकने को विवश हैं।
व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि मेला में जमीन आवंटन के लिए दूर दराज से आए व्यापारी नगर पालिका के अधिकारियों की परिक्रमा कर रहे हैं, लेकिन जमीन आवंटन की प्रक्रिया में इओ सत्य प्रकाश सिंह व उनकी टीम द्वारा व्यापारियों से मनमाने धन की वसूली की जा रही है।
सोमवार को व्यापारियों ने इसका विरोध भी किया लेकिन ईओ की मनमानियों के आगे अधिक पैसा देकर जमीन आवंटित कराने के लिए व्यापारी मजबूर हो गए है। लोगों का मानना है कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मेले को तहस-नहस करने पर लगे हुए हैं. मेले पर ग्रहण लगा हुआ है .
ददरी मेले के अवैध वसूली से क्षेत्रीय जनता भी नाराज है। लोगों का कहना है कि इओ को योगी सरकार का भी डर नहीं है। इसे लेकर लोकप्रिय जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग क्षेत्रीय जनता ने की है.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)