खुद को जिलाध्यक्ष मान कार्य करें सभी भाजपा पदाधिकारी : साहू

बलिया : भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारियों की बैठक जिराबस्ती स्थित पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी खुद को जिलाध्यक्ष मानकर काम करे.

उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत कर वर्ष 2022 में फिर प्रदेश में सरकार बनवानी है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजना चलायी जा रही हैं.

साहू ने कहा कि इस योजना को लोगों के बीच पहुंचाना ही सबका कर्तव्य है. इसके साथ ही सभी को समान रूप से घर-घर जाकर लोगों को इनके प्रति जागरूक भी करना है.

इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, संजय मिश्र, रामजी सिंह, मनोरमा गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, संजीव डम्पू, प्रदीप सिंह, रंजना राय, आलोक शुक्ला, प्रयाग चौहान, संतोष सिंह, सतबीर सिंह, कृष्णा पाण्डेय, अशोक यादव, रणजीत कुशवाहा, दिलीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’