मुहम्मदाबाद नगर में अलका राय का रोड शो सोमवार को

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अलका राय का कल मुहम्मदाबाद तहसील के शाहनिदा स्थित मन्दिर से सुबह 9 बजे से मुहम्मदाबाद नगर में रोड शो का आयोजन किया गया है.

इस रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों की रविवार को एक आवश्यक बैठक मुहम्मदाबाद में आयोजित की गयी. भाजपा प्रत्याशी अलका राय ने कल के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज क्षेत्र में जनसम्पर्क किया और मुहम्मदाबाद विधानसभा के अपने सभी सम्मानित शुभचिंतकों से भारी संख्या में समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील किया.

अलका राय के लिए आज मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र में फेफना बिधायक उपेन्द्र तिवारी, बक्सर सदर के पूर्व भाजपा प्रत्याशी प्रदीप दूबे, बक्सर जनपद के चौसा ब्लाक की चर्चित ब्लाक प्रमुख सुनीता राय, ब्रह्मर्षि समाज बेंगलूरू के उपाध्यक्ष रजनीकांत राय, जय बजरंग आईटीआई लट्ठूडीह के प्रबन्धक एवं ग्राम प्रधान हिमांशु राय, देवेन्द्र सिंह देवा, दिनेश राय गुड्डू, अभिषेक राय, आनन्द राय मुन्ना, स्व. कृष्णा नन्द राय विधायक के पुत्र पीयूष राय, मनोज राय ने जन सम्पर्क किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE