रेवती (बलिया)। रेवती पुलिस तथा स्वाट टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब रविवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित डबल मर्डर केस के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया. रविवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि डबल मर्डर का आरोपी बैरिया थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ के पास कहीं भागने की फिराक में खड़ा है. फिर क्या था एसओ रेवती मनोज कुमार सिंह तथा स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय हमराहियों के साथ चिरैया मोड़ पहुंचे.
इसे भी पढ़ें – अधिसिझुआ दियारे में गोली मार कर दो लोगों की हत्या
पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा. जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. बतातें चलें कि 23 मई को रेवती थाना क्षेत्र के अधिसिझुआ स्थित एक कुएं से दो शव मिले थे. उनकी हत्या गोली मारकर की गई थी. शव की शिनाख्त संतोष सिंह उर्फ लाल ठाकुर पुत्र शिव जी ठाकुर निवासी नव्या थाना मढौरा, छपरा, बिहार तथा लाल मोहन सिंह पुत्र बिंदा सिंह निवासी नरहरपुर थाना मढौरा, छपरा, बिहार के रूप में हुई थी. तब से पुलिस का प्रयास जारी था. एसएचओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त डबल मर्डर का आरोपी कुंजविजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुत्र स्व० दिग्विजय सिंह निवासी ग्राम शीतलदेवनी थाना बांसडीहरोड को बैरिया थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ से गिरफ्तार किया गया. उक्त हत्यारोपी कहीं भागने की फिराक में था.
Ballia k sog team farji tarike se kunj vijay ko fasayi h wo 23/6/2017 ko uske ghar se uthayi uspe aaj tak koi mukdma nhi h
Paiso k liye kisi v hud tak gir sakti h ballia s.o.g team prabhari ramshary rai.kunj vijay singh ko chhodne k liye 2 laakh rupye ki mang ki nahi dene par banaya 302 ka mujrim