![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
लुधियाना। नाबालिग संग पड़ोसी ने सारी हदें पार कर दी. इसके बाद उसे धमकी भी दी कि किसी को कुछ न बताना, वरना… पिता के घर लौटने पर बच्ची ने सब कुछ उन्हें बताया तो वे सीधे फोकल प्वाइंट पुलिस से शिकायत किए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ढंढारी खुर्द निवासी सतेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है.
बताया जाता है कि बच्ची बलिया जिले की मूल निवासी है. उसके पिता रोजी रोटी के लिए वहां सब्जी बेचते हैं. जबकि बच्ची की मां काफी पहले गुजर चुकी है. वारदात के वक्त बच्ची घर में अकेली थी. पानी के लिए वह घर से बाहर निकली तो पड़ोसी उसे खींच कर जबरन अपने कमरे में ले गया और वारदात को अंजाम दिया. उसे मुक्त करते वक्त धमकी भी दिया कि इस बाबत किसी को कुछ न बताए.
देर रात पिता के घर लौटने पर बेटी ने उन्हें पूरी जानकारी दी. पिता ने सीधे पुलिस से सम्पर्क किया. जांच अधिकारी के मुताबिक पीड़िता की मेडिकल जांच करवा दी गई है. वहां से स्वैब जांच के लिए भिजवाया गया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया वहां से उसे जेल भेज दिया गया.