कार्तिक पूर्णिमा पर व्यवस्था रहेंगी चुस्त-दुरूस्त
आज आधी रात के बाद आस्था की लगेगी डुबकी
मंदिर से लेकर स्नान घाट तक रहेगी प्रशासन की पैनी नजर
बलिया. कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. महावीर घाट से लेकर शिवरामपुर घाट तक बैरिकेडिंग की गई है.
बिजली विभाग तथा संबंधित ठेकेदार द्वारा प्रकाश की व्यवस्था रास्ते से लेकर स्नान घाट तक की गई है. वहीं जो घाट स्नान करने योग्य नहीं है, उस घाट को प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है.
मेला में सुरक्षा के लिए मीना बाजार चौकी की स्थापना की गई है. ताकि स्नान करने के बाद मेले में आए दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. इसके अलावा नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थान, मंदिर, रेलवे व बस स्टेशन से लेकर महावीर घाट होते हुए शिवरामपुर घाट तक भारी मात्रा में पीएसी व पुलिस बल के जवान शाम से ही तैनात कर दिए गए हैं.
कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर जनपद के अलावा गैर जनपद के लाखों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्घालु स्नान करने आते है, जो गंगा में स्नान करने के बाद बाबा बालेश्वर व भृगु मंदिर में दर्शन पूजन करते है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयार कर लिया गया है.
गंगा घाट, मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा से लेकर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पूरा इंतजाम किया गया है. इसके मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार ने 16 सेक्टर में विभाजित कर सेक्टर वार मजिस्ट्रेट तैनात कर दिया है. जबकि सात जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है.
इसके अलावा महावीर घाट से लेकर शिवरामपुर घाट तक जगह-जगह बैरिकेडिंग, नावों की व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाओं के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का तैनात किया गया है. श्रद्घालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में सरकारी बसों को भी संचालन करने का निर्देश दिया गया है.
16 सेक्टर में बंटा ददरी मेला व स्नान क्षेत्र
भृगु मुनि के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेला तथा कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर 16 सेक्टर और सात जोन में विभाजित किया गया है. जिसके लिए पुलिस विभाग द्वारा करीब एक हजार अधिकारियों व कर्मचारियों को तैैनात किया गया है. जिसमें 16 मजिस्ट्रेट व 16 सेक्टर पुलिस अधिकारी तैनात किए गए है.
इसके अलावा पीएसी, एनडीआरएफ व अश्वरोही तैनात किए गए है. वहीं जनपद के अलावा वाराणसी, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही जिले से संब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला आरक्षी तैनात किए गए हैं.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/