बलिया। केंद्र सरकार के निर्देश पर विकास भवन परिसर में 20 अगस्त दिन रविवार को 10 बजे से एक दिवसीय आधार मेला का आयोजन होगा. इस आधार मेले में कोई भी आकर निःशुल्क आधार पंजीकरण करा सकते हैं. यह जानकारी सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के जिला प्रबंधक कौशलेंद्र राय ने दी है. अपील किया है कि इस आधार मेले में प्रतिभाग कर आधार पंजीकरण या इससे जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.