भारत में रमजान का चांद शनिवार 2 अप्रैल को दिखाई दिया, इसलिए यहां रविवार से यानी 3 अप्रैल रविवार से रोजा या उपवास आरंभ होंगे. दुनिया भर में रमजान का यह महीना चांद को देखकर निर्धारित किया जाता है.
महीनेभर के दौरान जो रोजा या उपवास रखते हैं उनके लिए रमजान का महीना 2 मई को समाप्त होगा.