विद्यासागर तिवारी ने पत्रकारिता को दी नई दिशा, पत्रकारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

दुबहर, बलिया. अपनी कलम के माध्यम से जन जागरण की लौ जलाए रखने वाले जनपद के वरिष्ठ पत्रकार विद्यासागर तिवारी के असामयिक निधन पर रविवार के दिन मीडिया सेंटर अखार पर पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने श्री तिवारी जी के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में बिताए गए अपने समय का उल्लेख करते हुए कहा कि उनमें खबरों को बनाने, सजाने तथा उसे जनोपयोगी बनाने की अद्भुत क्षमता थी.

उनके निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. इस मौके पर केके पाठक, रणजीत सिंह, नागेंद्र तिवारी, विमल पाठक, अन्नपूर्णा नंद तिवारी, बब्बन विद्यार्थी, श्यामसुंदर गिरी , डॉ सुरेश चंद्र प्रसाद श्रीभगवान साहनी, रमेश चंद्र गुप्ता आदि लोग रहे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

संबंधित समाचार:- बलिया के वरिष्ठ पत्रकार विद्यासागर तिवारी का निधन

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’