मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारी बहाने बना अवकाश नहीं ले पाएंगे, बन गई पक्की व्यवस्था

बलिया, त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में लगे मतदान कार्मिकों की ड्यूटी कटवाना अब आसान नहीं होगा. बीमारी का बहाना बनाकर, आवेदन देकर ड्यूटी कटवाने के लिए अब कोई बहाना नहीं चलेगा. अगर कोई वाकई बीमार है तो उसे मेडिकल बोर्ड के चेकअप से गुजरना होगा.

 

मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रवीण वर्मा ने बताया कि बीमार कार्मिकों के चिकित्सकीय परीक्षण हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है.

 

उन्होंने जानकारी दी है कि मेडिकल बोर्ड के सदस्य 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक विकास भवन के सभागार में प्रातः 10:30 बजे से उपस्थित रहेंगे. कहा कि बीमार तथा शारीरिक रूप से अक्षम कर्मचारी को मेडिकल बोर्ड की संस्तुति के बाद ही मतदान ड्यूटी से हटाया जा सकेगा.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’