डीएम और एसपी पहुंचे श्री रामाज्ञा सिंह इण्टर कालेज कुरेजी

बलिया: डीएम और एसपी श्री रामाज्ञा सिंह इण्टर कालेज कुरेजी में हाई स्कूल प्रथम पाली की परीक्षा में पहुंचे. यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकल मुक्त संपन्न कराने के लिए डीएम और एसपी की परीक्षा सेन्टरों पर नजर है.

शनिवार को विकास खण्ड चिलकहर के क्षेत्र के श्री रामाज्ञा सिंह इण्टर कालेज कुरेजी में हाई स्कूल प्रथम पाली की परीक्षा का निरीक्षण किया. परीक्षा के दौरान डीएम और एसपी ने कक्षों में जाकर परीक्षा दे रहे छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं भी देखीं.

साथ ही, वहां बने कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया. कंट्रोल रूम में लगे कम्प्यूटर और इंटरनेट की व्यवस्था के सम्बन्ध में कार्य कर रहे कम्प्यूटर ऑपरेटर से जानकारी ली. व्यवस्था के संबंध में प्रधानाचार्य से जानकारी ली.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE