


बांसडीह : फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकारी विद्यालयों में नौकरी पाने के आरोप में एक अध्यापिका और अध्यापक के खिलाफ बांसडीह कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ये मुकदमे बांसडीह और बेरुआरवारी के खंड विकास अधिकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया के आदेश से दर्ज कराये हैं.
बताया जाता है कि फेफना थाने के गांव तीखा निवासी अध्यापिका पूनम यादव फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्राथमिक विद्यालय बांसडीह नम्बर एक पर वर्ष 2016 से कार्यरत थी.
फर्जी दस्तावेज पर नौकरी की शिकायत पर शासन द्वारा बिठायी गयी SIT की जांच में यह मामला सामने आया. मामला सामने आने पर बांसडीह के बीडीओ मोतीचंद चौरसिया ने बांसडीह कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

वहीं, खण्ड शिक्षा अधिकारी बेरुआरबारी सुबास गुप्ता ने फर्जी दस्तावेज से अध्यापक बने ग्राम हादिसा दयालपुर पो अरुवनिया थाना बरदह जिला आजमगढ़ निवासी लालमन गोंड़ प्राथमिक विद्यालय टड़वा में कायर्रत थे.
वह वर्ष 2016 में नियुक्त हुए थे. उनके खिलाफ भी बांसडीह कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.