बैरिया : सरकार द्वारा छह माह पूर्व धन मुहैया कराने के बावजूद उत्तर प्रदेश निर्माण निगम ने राजकीय बालिका इंटर कालेज बैरिया (सोनबरसा) की वायरिंग आदि नहीं करायी गयी है. इससे छात्राओं और अध्यापिकाओं को काफी असुविधा हो रही है.
वहीं निर्माण निगम बाकी काम शुरू कराने का दावा कर रहा है. मौका मुआयना करने पर वहां कोई कार्य होता नहीं दिख रहा है.
उल्लेखनीय है कि राजकीय बालिका इंटर कालेज के लिए सरकार ने 2.24 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया था. उसमें 1.63 करोड़ रुपये पहले अवमुक्त किए जा चुके हैं. उससे विद्यालय भवन और चहारदीवारी बनवाये गये थे.
बताते हैं कि शेष 63 लाख रुपये मई 2019 में बाकी कार्य पूरा कराने के लिए सरकार ने निर्माण निगम को दे दिया था. छह माह से अधिक बीतने पर भीकार्य शुरू नहीं कराया गया. ऐसा लगता है कि अपने खाते में पैसा रखकर निर्माण निगम ब्याज का लाभ उठा रहा है.
इस संदर्भ में पूछने पर जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने बताया कि शेष कार्य के लिए सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को धन अवमुक्त करा दिया गया है. फिर भी कार्य शुरू नहीं कराना चिंता की बात है. इस संदर्भ में डीएम के जरिये निर्माण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है.