पुल से टोंस नदी में कूदने वाले युवक का शव बरामद

रसड़ा: गाजीपुर सीमा स्थित टोंस नदी तिराहीपुर पुल से छलांग लगाकर जान देने वाले युवक का शव सोमवार को तड़के पुल के ही कुछ दूर नदी में उतराता मिला. युवक की शिनाख्त दीपक कुमार (26) पुत्र जयप्रकाश हलवाई निवासी हास्पिटल रोड रसड़ा के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए बलिया भेज परिवार वालों से पूछताछ शुरू कर दी है.

युवक ने रविवार की सायं अपनी साईकिल को पुल के किनारे खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी थी. उस समय वहां मौजूद ग्रामीणों ने युवक को ढूंढने का प्रयास किया किंतु अंधेरे के कारण विफल रहे. दूसरे दिन तड़के ग्रामीणों ने मल्लाहों के सहयोग से नदी में युवक को ढूंढने का प्रयास किया. सुबह युवक का शव पुल से कुछ दूर बरामद कर लिया गया.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पंचानामा कर शव का कब्जे में ले लिया. लोगों ने बताया कि युवक कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद के चलते काफी परेशान रहता था. रविवार को भी परिवार से कुछ कहासुनी हो गयी थी. इससे नराज होकर वह साइकिल से तिराहीपुर पहुंचा और नदी में कूद पड़ा.(तस्वीर प्रतीकात्मक है)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’