लखनऊ में उपचार के दौरान भाजपा नेता रविंद्र नाथ तिवारी का निधन

रसड़ा (बलिया)| भाजपा मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र नाथ तिवारी (65 वर्ष ) की लखनऊ में इलाज के दौरान मृत्यु की सूचना मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओ में शोक की लहर दौड़ गयी. उनका पार्थिव शरीर पैतृक आवास पर आते ही पार्टी कार्यकर्ताओ ने घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा समर्पित किया.

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविन्द्र नाथ तिवारी विधान सभा चुनाव से पहले से ही बीमार चल रहे थे. उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था. तिवारी ने सोमवार की रात्रि 12 बजे अन्तिम सांस लिया. शिव भूषण तिवारी, संजय जयसवाल, गोपाल जी सोनी, इक़बाल अहमद, संजीत खरवार विनोद मिश्र ने रविन्द्र नाथ तिवारी के पार्थिव शरीर पर पार्टी का झण्डा समर्पित किया. पार्टी नेता हर्ष नरायन सिंह, संदीप सोनी, प्रदीप सिंह, दिनेश वर्मा, सुशील सोनी, दिनेश सिंह गोधन, दुर्गेश गुप्ता, देवेश तिवारी, सुभाष चौहान, बच्चा सिंह, अमित गुप्ता, भरत सोनी, अजय कुमार, अजित कुमार,  संजय सोनी, अजित भारद्वाज सहित अनेक कार्यकर्ताओ द्वारा शोक संवेदना व्यक्त किया.

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’