आंधी में सैकड़ों छप्पर उड़े, भारी क्षति

सिकंदरपुर (बलिया)। गुरुवार की रात में आई आंधी से क्षेत्र में संपत्ति को भारी क्षति पहुंची है. तेज आंधी के कारण सैकड़ों झोपड़ियां व टीन शेड ध्वस्त हो गए. दर्जनों पेड़ व उनकी डालियां हवा के दबाव के कारण टूट कर गिर गई. जबकि पेंड़ की डाली काटते समय विद्युत पोल के साथ उसके नीचे गिरने से एक कमरे का आधा भाग ध्वस्त हो गया.

रात में आई आंधी में कल्पा मंदिर के समीप पीपल की मोटी डाली टूट कर विद्युत तार पर लटक गई थी. कुछ लोग डाली काट रहे थे उसी दौरान वह विद्युत  पोल व तारों के साथ टूटकर शारदा गोंड़ के मकान के एक कमरे पर गिर गया, जिससे उसका आधा भाग क्षतिग्रस्त हो गया. मकान मालिक शारदा ने इस संबंध में डाली काटने वालों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दिया है.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’