गिल्ली थमाकर प्रधानाध्यापिका की सोने की चेन और अंगूठी ले उड़े

रेवती (बलिया)।  शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे तीन ठगों ने अवकाश प्राप्त शिक्षिका को सोने की गुल्ली का लालच देकर ठग लिया.

https://ballialive.in/2423/bluffing-gilli-of-gold-extract-14-thousand/

रेवती वार्ड नं.6 निवासिनी पूर्व प्रधानाध्यापिका शैल कुमारी पत्नी स्व. सरयू पाण्डेय घर से पचरूखा देवी मन्दिर एक शादी में शामिल होने के लिए निकली. वह अभी थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित संत रविदास मन्दिर के निकट पहुंची थी. इसी दौरान तीन ठगों ने शैल कुमारी को अपनी बातों में फंसाकर उनकी सोने की चेन तथा अंगुठी लेकर तथाकथित सोने की गिल्ली पकड़ा दिया. गिल्ली लेकर जब शैल कुमारी घर लौटकर अपनी पतोहू को दिखाया तो हकीकत सामने आई. शैलकुमारी थाने पहुंच कर इसकी मौखिक सूचना पुलिस को दी. पुलिस द्वारा तुरन्त नाकेबन्दी की गई, लेकिन ठग पकड़े नहीं जा सके.

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’