पर्यटन मंत्रालय की टीम पहुंची बलिया

बलिया। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की  दो सदस्यीय सर्वे टीम बृहस्पतिवार को बलिया पहुंची. टीम ने सांसद भरत सिंह के साथ बलिया की पौराणिक स्थलों का निरीक्षण किया. इस टीम में शामिल ईशान आनंद एवं वेंकटेश ने सोहाव के अति प्राचीन शिव मंदिर कामेश्वर धाम कारो, बसंतपुर स्थित शहीद स्मारक, चितबड़ागांव स्थित बरैया का पोखरा, परसिया का पराशर मुनि का आश्रम एवं महर्षि भृगु मंदिर का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें – भरत सिंह का सरप्राइज गिफ्ट- दीपावली तक बलिया से दिल्ली सीधी ट्रेन

टीम ने इन स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के संबंध में गहन अध्ययन किया. सांसद भरत सिंह के अथक प्रयास से बलिया के पौराणिक स्थलों को पर्यटन स्पॉट के रूप में विकसित करने की पहल शुरू हो गई है. सांसद ने बताया कि बलिया का एक प्राचीन एवं गौरवशाली इतिहास रहा है और यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इस अवसर पर रमा शंकर दास, शिवकुमार कौशिकेय,  अभिषेक उपाध्याय, विधायक उपेंद्र तिवारी, सुरजीत सिंह, हेमंत पाठक, आजाद सिंह, अरुण सिंह, अरुण सिंह गामा, अभय वर्मा, धीरेंद्र तिवारी, रिंकू सिंह, गोपाल राय, अशोक सिंह, चंद्रशेखर सिंह, रितेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह, कमलेश सिंह, चुना सिंह, संतोष कुमार, शैलेश पांडेय, गोलू सिंह आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – साल के अंत तक बलिया स्टेशन पर दो स्वचालित सीढ़ियां

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’