चंद्रिका प्रसाद की पुण्यतिथि पर बांटे गए भोजन

बलिया। बलिया के पूर्व सांसद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद की 17 वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से बालेश्वर मंदिर हनुमानगढ़ी मंदिर व रेलवे स्टेशन पर निर्धन व असहाय लोगों के बीच 101 भोजन के पैकेट वितरित किए गए.

इन्हें भी पढ़ें – विजय बहादुर भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में

बाबू चंद्रिका प्रसाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सांसद स्मारक समिति के तत्वावधान में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के परिसर में स्थापित आदम कद प्रतिमा के समक्ष किया गया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की राधिका मिश्रा की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सच्चिदानन्द तिवारी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया.

इसे भी पढ़ें – हिंदी को रूखी सूखी और अंग्रेजी को खीर

इस मौके पर सभी ने उनके सादगीपूर्ण जीवन की चर्चा की. कहा कि मानवता की सेवा के लिए वे जीवन के अंतिम दिनों तक संघर्ष करते रहे. उनके द्वारा बलिया के विकास के लिए शिक्षा जगत में किए गए कार्य आज भी मील के पत्थर साबित हो रहे हैं. स्मारक समिति एवं कांग्रेस जनों ने जिला महिला चिकित्सालय एवम् जिला चिकित्सालय में मरीजों के बीच फल एवं बिस्कुट का वितरण भी किया. इस मौके पर उनकी पुत्रवधू रंजना श्रीवास्तव व कांग्रेस नेत्री पूनम पांडेय, डॉ. सुनीता सिन्हा, डॉक्टर एके स्वर्णकार मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – आज भी यहां झूठ बोलने की हिम्मत कोई नहीं करता

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा को नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ विश्राम यादव, गोपाल जी सिंह, भाजपा के जितेंद्र तिवारी, बसपा के रामजी गुप्ता, कमुनिस्ट पार्टी के रामधनी, मोतीराम सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन कमलेश सिंह, शशिकांत चतुर्वेदी, ऊषा सिंह, राजीव श्रीवास्तव, गुलाब देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक नलिनेश श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर उपाध्याय ने अपनी श्रद्धांजलि दी.

इसे भी पढ़ें – लोकनायक के गांव जवार वाले मामूली इलाज के भी मोहताज

जिला प्रशासन की ओर से शहर कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने सराहनीय योगदान दिया. इस मौके पर गणेश प्रसाद, रंजना श्रीवास्तव, मुन्ना उपाध्याय, शिवप्रताप ओझा, दयाल शरण वर्मा, निशीथ श्रीवास्तव, पवन चौबे, मुरली श्रीवास्तव, मुन्ना चौरसिया, अशोक यादव, शैलेश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, प्रभात पांडेय, अमित वर्मा, सुदर्शन सिंह, जैनेंद्र पांडेय, मिंटू सागर सिंह, राहुल, धीरेंद्र ओझा, अशोक पांडेय, मनोज कुशवाहा, सुमित चौरसिया, गंगासागर, पंकज वर्मा, मृत्युंजय गुप्ता, आलोक शुक्ला आदि मौजूद रहे. संचालन डॉ. विजयानंद पांडेय एवं आभार उनके पौत्र आलोक श्रीवास्तव ने व्यक्त किया. आगंतुकों का स्वागत पौत्र दीपक श्रीवास्तव ने किया.

इसे भी पढ़ें – गंगा से कटान रोकने के हरसम्भव उपाय करेंगे – डीएम

Click Here To Open/Close