बांसडीह क्षेत्र में आग से 6 झोपड़ियां जलीं, लाखों की संपत्ति जल कर राख

बांसडीह, बलिया. बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अकोल्ही गांव में शनिवार शाम लगभग चार बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से चार परिवारों की आधा दर्जन रिहाइशी झोपड़िया जलकर खाक हो गईं. आग में गाय, भैंस व बछिया झुलस गईं और चार बकरियां जल कर मर गईं.

 

अग्निकांड में जली झोपड़ियां अकोल्ही गांव के अच्छेलाल राजभर, बुटन राजभर, बीर बहादुर राजभर, महंगू राजभर की हैं. आग में सभी परिवारों की गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

आग में महंगू राजभर की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, बीरबहादुर की गाय और बछिया झुलस गई और एक साइकिल भी जल गई. अच्छेलाल की भैंस आग की तपिश से झुलस गई व चार बकरियां मर गईं. आग से एक डीजल इंजन भी जल गया वहीं दशरथ राजभर का एक डीजल इंजन व साइकिल सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया.

 

सूचना पाकर डायल 112 के प्रभारी राजीव मिश्र ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व अग्निशमन विभाग को सूचना दी. अग्निशमन गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और सब कुछ जलकर खाक हो चुका था.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE