खुद की बनाई खालिस देसी राखी बांधी सहपाठियों की कलाई पर

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के अखनपुरा स्थित नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में  रक्षाबंधन के पूर्व संध्या  संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रामजी ठाकुर ने माँ सरस्वती के तैल चित्र  पर पुष्प अर्पित एवम द्वीप प्रज्वलित कर किया.

छात्र  नितेश पांडेय  ने  संस्कृत गीत काली दसों जनै जनै कंठे कंठे संस्कृत तथा छात्रा  श्रेया द्वारा शक्ति संस्कृत गीत से शुभारम्भ किया. रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर छात्राओं ने स्वनिर्मित स्वदेशी राखी छात्रों की कलाई पर  बांध कर रक्षा बंधन पर्व मनाया. छात्राओं ने स्व निर्मित राखी का प्रयोग कर रक्षा बंधन पर्व बहनों से मनाने का आह्वान किया. विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रामजी ठाकुर ने बच्चियों द्वारा बनाई गई राखियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वदेशी राखी अपना कर चाइना राखी का बहिष्कार करने का आह्वान किया. इस मौके पर जयराम कुशवाहा, सुमन ठाकुर, सतीश पाण्डेय, कौशल पाण्डेय, नन्दलाल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता डॉ. मार्कण्डेय वर्मा तथा संचालन रणजीत सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’