अंतिम सोमवारी को रात भर खुले रहे शिव मंदिर

बलिया। सावन माह के अंतिम सोमवारी को शहर और ग्रामीण इलाकों के शिव मंदिरों सहित अन्य देवी देवताओं के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही. शिव मंदिरों में प्रमुख बालेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों को अपनी बारी का लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें – वर बउरहवा के निहोरा करे चलल कांवरियन के जत्था

सावन के अंतिम सोमवारी को बाबा बालेश्वर नाथ के दरबार में श्रद्धालुओं का रेला
सावन के अंतिम सोमवारी को बाबा बालेश्वर नाथ के दरबार में श्रद्धालुओं का रेला

इसे भी पढ़ें – सोमवार और शिवरात्रि के संयोग पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

इसे भी पढ़ें – महर्षि भृगु मंदिर परिसर में कांवरियों का हुआ स्वागत

शहर के मंदिरों में भी दिखा भव्य श्रृंगार
शहर के मंदिरों में भी दिखा भव्य श्रृंगार

इसे भी पढ़ें – सावन के पहले दिन मंदिरों में उमड़े शिवभक्त

इसके अलावा कैलाश धाम और भृगु मंदिर में भी श्रद्धालु उमड़े. ग्रामीण क्षेत्र के दिउली स्थित बाबा बालखंडी नाथ, छितौनी स्थित छितेश्ववर नाथ, असेगा स्थित शोकहरण नाथ, सहतवार स्थित पंचमंदिर शिवालयों में भी श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा.

इसे भी पढ़ें – पहले सोमवार को बम बम बोली भृगु नगरी

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’