दुबहड़ से सहरसपाली तक बदले जा रहे हैं तार, सुबह 8 से दोपहर बाद 3 बजे तक बुध तक पॉवर कट

दुबहर (बलिया)। शहरी क्षेत्र के दरामपुर काली मंदिर पर रविवार को अधिशासी अभियंता द्वितीय हरिशंकर के नेतृत्व में विद्युत कैम्प का आयोजन किया गया. विद्युत कैम्प में 144 लोगों को मौके पर ही नए कनेक्शन प्रदान किये गए. 72 लोगों का विद्युत विच्छेदन किया गया. खोरीपाकड़ गांव में अवैध विद्युत कनेक्शन आदि के कारण तीन गलियों के विद्युत जम्फर खोल दिया गया. वहाँ जब तक लोग नया कनेक्शन नहीं लेंगे, तब तक जम्फर जोड़े नहीं जाएंगे. 53 लोगों को मौके पर ही बिलिंग की गई. 94 लोगों के बिल का संशोधन किया गया. इस अवसर पर एसडीओ आशीष कुमार, अवर अभियंता मुकेश कुमार सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – सुबह 7 से 10 पूरे जिले में नहीं रहेगी बिजली

दुबहड़ में अभी भी जर्जर तार बदलने का कार्य जारी

दुबहर से सहरस पाली तक लगभग 5 किलोमीटर की 11 केवी लाइन पर जर्जर तार बदला जा रहा है. कार्य प्रगति पर है तथा दिनांक 21.6.2017 तक चलने की संभावना है. उक्त दिनांक तक प्रातः 9:00 बजे से सायं लगभग 03:00 बजे तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जिसके स्थान पर सायं 8:00 बजे से आपूर्ति की जा रही है और 21 जून 2017 तक की जाएगी. उर्जा के वैकल्पिक साधनों का प्रयोग करने एवं इस कार्य में सहयोग प्रदान करने हेतु अधिशासी अभियंता हरि शंकर द्वारा अनुरोध किया.

बिजली के बिलों को सही कराकर उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली देने का प्रयास

जिन उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लिया है, लेकिन उनके विद्युत बिल निर्गत नहीं हो रहे हैं. वह कृपया राम पुर उदयभान स्थित खंडीय कार्यालय पर किसी भी कार्यालय कार्य दिवस पर उपस्थित होकर कनेक्शन की रसीद एक प्रति उपलब्ध करावे, जिससे उन्हें विद्युत बिल उपलब्ध कराई जा सके.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मेकेनिकल मीटर को तत्काल बदलवाने के लिए सम्पर्क करें अधिशासी अभियंता से

विद्युत नियामक आयोग एवं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निर्देश पर जनपद में मीटर लगाने की योजना पर कार्य चल रहा है. जिन उपभोक्ताओं के आवासीय परिसरों में मीटर खराब है अथवा मैकेनिकल मीटर लगे हैं, वह कृपया अपने विद्युत बिल के साथ खंडीय कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करें, जिससे उनके मीटर तत्काल बदलकर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए जा सके.

बिजली सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए कैम्प लगा
रविवार को बलिया शहर के दरामपुर में काली मंदिर के पास विद्युत कैंप में अधिशासी अभियंता के साथ उपखंड अधिकारी आशीष कुमार अवर अभियंता मुकेश कुमार सिंह एवं मीटर परीक्षण खंड से जेएमटी आदि उपस्थित थे. कैंप में 144 नए कनेक्शन, 72 बकाएदारो का मौके पर विद्युत विच्छेदन एवं खोरी पाकड़ गांव में अवैध रूप से विद्युत का उपयोग कर रहे लोगों के कनेक्शन काटे गए तथा 42 सिंगल फेज मीटर लगाए गए. मौके पर 94 लोगों का बिल संशोधन किया गया तथा 53 नये संयोजन धारकों का संशोधित बिल दिया गया.

बलिया/बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट