डीएम ने बैरिया तहसील  व थाने का लिया जायजा

बैरिया (बलिया)। जिलाधिकारी ने बैरिया क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बैरिया तहसील व थाना का भी निरीक्षण किया. तहसील पर अभिलेखों व वसूली से सम्बन्धित सटीक जानकारी नहीं होने पर तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान को खरी—खोटी भी सुनाई. सचेत किया कि वसूली की प्रगति बढ़ाने के साथ धनराशि का सदुपयोग कर तहसील की व्यवस्था में सुधार लाएं. वायरिंग, पानी की व्यवस्था, भवन की रंगाई-पुताई, इंटरनेट व अन्य जरूरी चीजों को हमेशा बेहतर रखने का सख्त निर्देश दिया.
अभिलेखागार आदि में जाकर अभिलेखों के रखरखाव को देखा. नीचे जमीन पर रखें अभिलेख देख नाराजगी जताई. इसके बाद थाने पर पहुँचे जिलाधिकारी ने साफ-सफाई की व्यवस्था संतोष जाहिर किया. थानाध्यक्ष से कहा कि थाने में किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो बताएं. एसओ की मांग पर थाने में बाउंड्री निर्माण व पानी की व्यवस्था कराने का भरोसा दिलाया. सभी प्रकार के अभिलेखों को भी देखा. इसके बाद निर्माणाधीन पुरुष व महिला बैरक की गुणवत्ता को भी देखा.
Click Here To Open/Close