घर घर जाकर गिनाएं मोदी की उपलब्धियां – उपेंद्र तिवारी

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। भारतीय जनता पार्टी 2017 के विधानसभा मिशन को लेकर चल रही है. गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते हुए विधायक उपेंद्र तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बदौलत ही पार्टी मजबूत है. सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करें. पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि भाजपा आम जनता की पार्टी है. इसके प्रति लोगों का झुकाव बढ़ा है. इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें – फायर ब्रांड स्वाति सिंह बन सकती हैं भाजपा का चेहरा

उज्जवला योजना के तहत बांटे गए गैस कनेक्शन

केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत जनपद के कई क्षेत्रों में पात्रों को गैस कनेक्शन, सिलेंडर व चूल्हा वितरित किया गया. चिलकहर में सांसद हरिनारायण राजभर के प्रतिनिधि भुवनेश्वर राजभर, भाजपा के प्रदेशीय नेता संजय जायसवाल ने 32, रतसड़ में ग्राम प्रधान स्मृति सिंह ने 17 व दुबहड़ में भी ग्राम प्रधान नफीस अहमद ने 20 महिलाओं को कनेक्शन प्रदान किया.

इसे भी पढ़ें – भाजपा नेता कमालुद्दीन ने की आत्मदाह की कोशिश

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’