शराब के खिलाफ हल्ला बोल, अधिवक्ता नगर से सरया तक

बलिया। वार्ड नं0 4 के अधिवक्ता नगर संभ्रांत नगर निवासी रहते हैं, जो रिहायशी व आबादी का स्थान है. वहां पर अनाधिकृत लोगों द्वारा मॉडल शाप बनाकर शराब की बिक्री किया जा रहा था. अधिवक्तानगर के समस्त सम्मानित लोगों ने शराब व्यवासायी से बातचीत की. मगर शराब व्यवसायी मॉडल शाप बंद करने को तैयार नहीं थे. इसके बाद अधिवक्ता नगरवासियों ने उच्च अधिकारियों की इसकी लिखित सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुईं.  थक हार कर समस्त अधिवक्ता नगरवासियों ने धरने का सहारा लेकर मॉडल शाप बंद करवाया.

धरना स्थल पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट, कोतवाल व चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज सत्येन्द्र राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मॉडल शाप को बन्द करवाया. घटना स्थल प्रमुख तौर पर संजय उपाध्याय (पूर्व चेयरमैन) नगर पालिका परिषद बलिया, अजय सभासद प्रतिनिधि, रामनिवास सिंह, इन्द्रदेव सिंह, रमाशंकर मिश्रा (अध्यक्ष) कलेक्ट्रेटबार एसोसिएसन, मृत्युंजय पाण्डेय एडवोकेट, शिवजी सिंह, देवेन्द्र श्रीवास्तव आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

भरौली प्रतिनिधि के मुताबिक ग्राम सभा सरया मे अंग्रजी शराब की दुकान एनएच के किनारे संचालित हो रही थी. कोर्ट के आदेश के बाद दुकान सड़क से दूर जद्दोपुर गांव के पास जा रही थी. गाव की महिलाओं को जैसे ही पता चला, वे इसका विरोध करते हुए नई दुकान के पास लाठी, डण्डा, झाडू लेकर पहुंच गयी और विरोध करने लगीं.  वही दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि जहां दुकान जा रही थी वह जमीन भी दो भाइयो के बीच विवादास्पद थी. जिसमे एक पक्ष (भाई) कोरंटाडीह चौकी पर गया और दुकान न खोलने देने की गुहार लगाया. फलस्वरूप दुकान पुनः अपने पुरानी जगह पर आ गयी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसी क्रम में हनुमानगंज ब्लाक के परिखरा के प्रधान संजीत कुमार सिंह ने डीएम को पत्रक देकर शराब दुकान को हटवाने की मांग की. कहा कि परिखरा में पालीटेक्निक स्कूल के रास्ते पर देशी शराब खुल गई है. यह बहादुरपुर के लिए आवंटित है. पहले से ही यहां शराब की दुकान खुली हुई है. वहीं, शहर से सटे बहादुरपुर के पास महिला पालीटेक्निक स्कूल एवं घनी आबादी के बीच देशी शराब की दुकान खोले जाने से रोकने के लिए दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को डीएम को पत्रक सौंपा. कहा कि पालीटेक्निक रोड परिखरा में देशी शराब की दुकान खुल रही है. घनी आबादी के बीच शराब की दुकान खुल जाने से लोगों पर बुरा असर पड़ेगा. मांग किया कि शराब दुकान को खोलने से रोका जाय.

Click Here To Open/Close