Ballia News: ब्राह्मण सम्मेलन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इशारों में अखिलेश यादव को बताया गुंडों की टीम का अगुवा

Brajesh Pathak Rasara

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

संतोष कुमार सिंह, रसड़ा, बलिया

रसड़ा,बलिया. रसड़ा क्षेत्र के नसरथपुर गांव में आयोजित ब्राम्हण सम्मेलन में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा कांग्रेस गठबंधन पर जम कर निशाना साधा। नंद बाबा मंदिर पर हुए आयोजन में डिप्टी सीएम ने कहा कि एक तरफ राम मंदिर का निर्माण करने वाले दूसरी तरफ कार सेवकों पर गोली चलाने वाले लोग है. पहले का भारत अब नही रहा अब भारत दुश्मनों के घर में घुस कर आत्कवादियो को मारता है. अभी आपने देखा की कई जगह सपा के गुंडों की गुंडई से सपा मुखिया अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. कहा की अगर आपने कमल का बटन नहीं दबाया होता तो ये गुंडे प्रदेश में तबाही मचा देते है.

केंद्र एवम प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सबको पक्का मकान देने का मोदी का वादा है। तीन करोड़ आवास और बनाए जाएंगे. कहा सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. प्रथम चरण से लेकर सातवें चरण के मतदान का अगर आकलन करें तो भारतीय जनता पार्टी सातवें चरण तक उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटों पर जीत हासिल कर रही है. ऐसा हम लोगों ने भ्रमण करके देखा है.

मुस्लिम आरक्षण की समीक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वसमाज को  साथ लेकर चलती है और हम एकतरफा प्रचंड बहुमत के साथ जीत रहे हैं. वहीं विपक्ष एवम सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा  (अखिलेश यादव) गुंडों की टीम के अगुआ हैं.

इस मौके पर पूर्व प्रधान एवम पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह अपने समर्थको संग भाजपा ज्वाइन किये. आयोजक पूर्व सैनिक निर्मल पांडेय में बृजेश पाठक को फरसा देकर सम्मानित किया. उधर संवरा गोपालपुर में भी एन डी ए प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया. प्रधान प्रतिनिधि बिंदेश्वरी पांडे उर्फ सोनू पांडेय ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम से सम्मानित किया. दो दिन पूर्व हृदय गति से मरने वाले मुलायम चौबे के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.इस मौके पर दर्जा प्राप्त मंत्री वाल्मीकि त्रिपाठी, महंत  कौशलेन्द्र गिरी, निखिल त्रिपाठी, संतोष पाण्डेय, रिंकू सिंह, शिवेंद्र बहादुर सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, धनपाल पांडेय, अनिल पांडेय, सूर्य प्रकाश पांडेय, अश्वनी पांडेय, दुर्गेश पांडेय, विजय शंकर पांडेय, हीरा पांडेय आदि उपस्थित रहे.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel