एसओजी व पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़े गए बोलेरो चोर

SOG and police got big success, Bolero thief caught
एसओजी व पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़े गए बोलेरो चोर

बलिया.  एसओजी और बांसडीहरोड थाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी हुई एक बोलेरो सहित अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने तीनों चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी बांसडीह शिव नरायन वैस के सफल पर्यवेक्षण में एसओजी बलिया व थाना बासडीह रोड पुलिस को यह सफलता मिली है. पुलिस के अनुसार शनिवार को स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अजय यादव मय हमराह फोर्स थानाध्यक्ष बांसडीहरोड राजकपुर सिंह मय फोर्स के साथ शंकरपुर तिराहे पर मौजूद थे. इसी बीच मुखबिर ने सूचना दिया कि 28 सितंबर 2023 को बोलेरो चोरी करने वाले 6 बोलेरो चोर बोलेरो का नंबर प्लेट बदल कर हनुमानगंज की तरफ से आ रहे है तथा शंकरपुर होते हुए बांसडीह सहतवार होते हुए बिहार निकल जायेगे.

इस सूचना पर एसओजी व थाना बासडीह रोड की संयुक्त टीम ग्राम छोड़हर बारह दुअरिया पुलिया के पास पहुंचे तो पुलिस टीम को आते हुए देखकर बोलेरो वाहन छोड़कर भागने का प्रयास किये जिससे 6 अभियुक्तो में से 3 अभियुक्तों को पकड़ लिया गया.

पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम निखिल पाण्डेय पुत्र स्व. राम निवास पाण्डेय निवासी ग्राम चन्दाडीह थाना उभांव, वर्तमान पता सतनीसराय भृगु आश्रम थाना कोतवाली, बलिया, राज वर्मा पुत्र सुदामा वर्मा और रोहित पाण्डेय पुत्र उमेश चन्द पाण्डेय निवासीगण सतनी सराय भृगुआश्रम थाना कोतवाली बलिया बताया. वहीं शेष तीनों चोर अंधेरा का लाभ उठाकर भागनें में सफल रहे. तलाशी में तीनों के पास से दो तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नंबर प्लेट बदल व फर्जी कागजात तैयार बेचते थे बोलेरो
गिरफ्तार अभियुक्तगणो से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि कि हम सभी 6 लोगो ने बीते 28 सितंबर की सुबह करीब 1.30 बजे छपरा रेलवे स्टेशन से एक बोलेरो को बुक किया था जिसमें सनी सिंह ने अपने मोबाइल से फोनपे के द्वारा 1000 रूपये का तेल डलवाया था जिसे हम लोगो ने हल्दी के आगे बिगही सोनवानी तिराहे पर जब ड्राईवर पेशाब करने गया था तो लेकर भाग गये थे तथा पकड़े न जाये इसलिए गाड़ी का नंबर प्लेट बदल दिये थे.

हम लोग वाहन चोरी कर तथा उसका नंबर प्लेट बदल कर व फर्जी कागजात तैयार कर सस्ते दामों में बेंच देते है तथा जो पैसा बेचने से मिलता है उसे आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है. आज गाड़ी को लेकर बिहार जाने के प्रयास में थे कि पकड़े गये.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट