दुबहर पुलिस एक्टिव मोड में, तीन वाहनों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

The tailor who came from Baroda got jammed wherever he passed.
दुबहर पुलिस एक्टिव मोड में, तीन वाहनों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

 

दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में पुलिस की सक्रियता एवं मुखबिर से सूचना प्राप्त होने के उपरांत चार तस्कर, तीन अलग-अलग वाहनों से लगभग 800 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी गई.

प्रथम वाहन बलेनो कार नंबर यु पी 32 एम क्यू 3617 15 पेटी अंग्रेजी फ्रूटी शराब लगभग 600 लीटर चालक आशीष कुमार राजभर पुत्र रामबचन भीमपुरा नंबर दो नगर एवं साथ में बैठा रितेश यादव पुत्र उमेश कुमार यादव निवासी सोवयी बांध थाना सुखपुरा दोनों उक्त कार से पकड़े गए आशीष कुमार की जांच करने के दौरान एक 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस भी उनसे प्राप्त हुआ.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

वही दूसरा वहां नगमा बंदे से स्कॉर्पियो नंबर डी एल 6 सीएल 0101 पकड़ी गई जिसमें 12 पेटी कुल 576 नग 113 लीटर फ्रूटी थी. वाहन चालक वाहन को अकेले छोड़ फरार हो गया. तीसरे स्थान से मोटरसाइकिल ग्लैमर नंबर यू पी 60 एन एन5810 पकड़ी गई जिसमें दो व्यक्ति तीन पेटी शराब लेकर बिहार जा रहे थे. वाहन चालक दिवाकर यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी सोबई बांध थाना सुखपुरा एवं दूसरा मनोज साहनी पुत्र सुभाष साहनी निवासी यारपुर बेदुआ थाना कोतवाली गिरफ्तार किए गए.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में मुस्तैदी से गस्ती कर रही है.अपराधी यदि इस क्षेत्र में आए तो वह पकड़े जाएंगे. उनको बक्सा नहीं जाएगा. पुलिस तीनों वाहनों को थाने ले गई, मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है.

 

  • केके पाठक की रिपोर्ट
Click Here To Open/Close