कुलपति ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दी बधाई

Vice Chancellor congratulated teachers on Teacher's Day
कुलपति ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दी बधाई
राष्ट्र व समाज के विकास में शिक्षकों का महत्व पूर्ण योगदान- संजीत कुमार

बलिया. जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी. कहा कि राष्ट्र और समाज के विकास में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है. वह भविष्य का निर्माता होता है. विद्यार्थियों के चरित्र एवं व्यक्तित्व को गढ़ने में उसकी भूमिका अतुल्य होती है.

डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर उन्होंने राष्ट्र के निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि महान दार्शनिक, विचारक और शिक्षाविद के रूप में राधाकृष्णन का महत्वपूर्ण योगदान है. भारतीय धर्म, दर्शन एवं संस्कृति की अवधारणा को वर्तमान परिदृश्य में समझाने में उनका योगदान अतुलनीय है.
कुलपति ने कहा कि वर्तमान में शिक्षकों को उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  •  विनय कुमार की रिपोर्ट