बलिया में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्यवाई, रिश्वत लेते रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार

बलिया में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्यवाई, रिश्वत लेते रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार

बिल्थरारोड, बलिया. गोरखपुर की एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाई करते हुए भू-अभिलेखों में नाम सुधारने के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत लेते समय रजिस्ट्रार कानूनगों को रंगे हाथ दबोच लिया.

टीम ने पूछताछ के बाद आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी भेज दिया. एंटी करप्शन की टीम इस कार्यवाई से कर्मचारियों मेंहड़कम्प मचा रहा.
उभांव थाना क्षेत्र के अतरौल निवासी सोना मौर्य का जमीन के कागजातों में नाम गलत दर्ज हो गया था जिसे सुधार करने के लिए उन्होंने अधिकारियों के चक्कर काटा और अवेदन पत्र दिया था.

अफसरों ने नाम सुधारने की जिम्मेदारी बिल्थरारोड तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगों राघवेंद्र सिंह को दी थी. काफी दिनों से दौड़ लगाने के बाद भी जब काम नहीं हुआ तो सोना ने रजिस्ट्रार कानूनगों से लेनदेन की बात किया.लेन देन पर सौदा तय होने के बाद उसने पन्द्रह सौ रुपये कुछ दिनों पहले दे दिया. इसके बाद भी आरोपी कानूनगों और पैसे की मांग कर रहा था.इससे परेशान होकर सोना मौर्य ने पूरे मामले से एंटी करप्शन टीम को अवगत कराया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को रंगे हाथो पकड़ने की पूरी तैयारी कर ली. टीम मंगलवार की दोपहर गोरखपुर से टीम तहसील में पहुंच गयी. इसके बाद सोना ने एंटी करप्शन टीम द्वारा दिये हुए केमिकल लगे करीब 27 सौ रुपये कानूनगों राघवेंद्र को जैसे ही थमाया वहां पर मौजूद जवानों ने रंगे हाथ दबोच लिया.

इसके बाद टीम आरोपी को लेकर थाने पहुंची . हाथ घुलवाया तथा मामले से अधिकारियों को अवगत कराया. पूछताछ के बाद टीम ने आरोपी को वाराणसी भेज दिया. कार्रवाई करने वालों में एंटी करप्शन टीम गोरखपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार दीक्षित, इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह व सुबोध कुमार, एसआई नीरज सिंह, आरक्षी चन्द्रभान मिश्र, चन्द्रभान वर्मा, पंकज मौर्या, रुपेश सिंह, आनंद यादव आदि थे.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट