चैनराम बाबा की समाधि स्थल पर चल रहा नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ

Nine day Vishnu Mahayagya going on at the tomb of Chainram Baba
चैनराम बाबा की समाधि स्थल पर चल रहा नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ
श्रद्धालुओं से भरा पंडाल

सहतवार (बलिया ). क्षेत्र के परम् पूज्य सहतवार चैन राम बाबा के समाधि स्थल पर चल रहे नव दिवसीय महाविष्णु यज्ञ अपने चरम पर है . सुबह से ही पूरी रात तक श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं.

बच्चे बुजुर्ग महिलाये वहां लगे मेले का आनंद उठा रहे हैं . रात्रि में वृंदावन से आए कलाकार अपने रासलीला का मंचन कर रहे हैं . वही दूर दूर से आए विद्वान प्रवचन के द्वारा अपने वाणी से अमृत वर्षा कर रहे हैं.

24 जुलाई से 1 अगस्त तक चैनराम बाबा के समाधि स्थल पर चलने वाला महा विष्णु यज्ञ अपने पूरे शबाब पर है. बच्चे बुजुर्ग श्रद्धालु महिलाये लगातार दिन रात यज्ञ मण्डप की परिक्रमा करती नजर आ रही है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दोपहर शाम को श्रद्धालु दूर दराज से आए सन्तों के प्रवचन सुन रहे हैं.वही वृंदावन से आये कलाकार रासलीला में कला का प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं को मन्त्रमुग कर दिया।च दूर दराज से आये श्रद्धालु वहाँ लगे मेले में का आनन्द उठा रहे हैं.

सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट