18 सूत्रीय कार्यक्रमों को लेकर शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों ने दिखाई एकजुटता

Teachers of education sector showed solidarity regarding 18 point programs
18 सूत्रीय कार्यक्रमों को लेकर शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों ने दिखाई एकजुटता
अजीत कुमार पांडेय ने की अध्यक्षता संचालन मंत्री समरजीत बहादुर सिंह

दुबहर, बलिया. स्थानीय बीआरसी पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देसानुसार ब्लाक ईकाई दुबहर की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय ने की.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा, पुरानी पेंशन बहाली, उपार्जित अवकाश तथा प्रत्येक विद्यालय पर एक परिचारक सहित 18 सूत्रीय शिक्षकों की प्रमुख मांग है.

संघ के मंत्री समरजीत बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षकों कि 18 सूत्रीय मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर ब्लॉक स्तरीय बैठक किया गया है. बैठक में जनपदीय मंत्री डॉ० राजेश पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की 18 सूत्रीय जायज मांगों को प्रदेश सरकार को मान कर शीघ्र ही लागू कर देना चाहिए.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

अध्यक्षता अजीत कुमार पाण्डेय ने तथा संचालन मंत्री समरजीत बहादुर सिंह ने किया.बैठक में मुख्य रूप से ब्लाक के शिक्षक शिक्षिका व जिला प्रचार मंत्री सुशील चौबे, जिला कार्यसमिति के सदस्य अनिल श्रीवास्तव, व शिक्षक दिलीप राय, राजेश कुमार पाण्डेय,अनुप कुमार मिश्रा,महेश सिंह, रणजीत सिंह, सुभाष पाण्डेय,ओम प्रकाश राय, विजेता सिंह,मनीषा गुप्ता, प्रेरणा मिश्रा, संध्या वर्मा, मनोज सिंह, मुकेश यादव, त्रिभुवन यादव, आदि शिक्षिकाओं सहित शिक्षक मौजूद रहे.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
Click Here To Open/Close