अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में बलिया की आंशिका ने बढ़ाया भारत का मान

Ballia's Aanshika increased India's honor in international conference
अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में बलिया की आंशिका ने बढ़ाया भारत का मान
कार्यक्रम में 123 देश थे शामिल

 

बलिया. शहर के गोपाल विहार मुहल्ला मूल रूप से शेर पठखौली निवासी कक्षा नौवीं की छात्रा अंशिका पाठक ने सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में “युवाओं के लिए भविष्य की शिक्षा” विषय पर व्याख्यान व शोध पत्र प्रस्तुत किया है. अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अंशिका ने व्याख्यान व पेपर प्रस्तुत कर भारत का मान बढ़ाया है. अंशिका गाजियाबाद जनपद के उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स की क्लास नौवीं की छात्रा है.

सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में विभिन्न देशों के बच्चों ने अपना व्याख्यान व पेपर प्रस्तुत किया. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर की ओर से आयोजित व्याख्यान में कुल 123 देशों के कक्षा नौवीं से 12 वीं तक के बच्चों ने व्याख्यान व अपने शोध पत्र प्रस्तुत किया. व्याख्यान के लिए पूरे देश से आनलाइन इंटरव्यू के बाद अंशिका का चयन हुआ था.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

Ballia's Aanshika increased India's honor in international conference

अंशिका से जब उनके भविष्य की योजना के बारे में पूछा गया तो बताया कि वो अपने शोध को आगे बढ़ाएंगी. अंशिका के पिता डा राजेश पाठक राजस्थान के चुरू में स्थित ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में कुलपति पद पर कार्यरत हैं.माता श्वेता पाठक गृहिणी हैं. अंशिका से जब इस उपलब्धि के बारे में पूछा गया तो बताया कि माता-पिता के साथ ही स्कूल का पूरा सहयोग व सपोर्ट मिला है. चयन होने के बाद शिक्षकों के निर्देशन में दिन, रात मेहनत कर अपने को व्याख्यान के लिए तैयार कर सिंगापुर में प्रस्तुत किया .अंशिका की उपलब्धि पर डा. कृपाशंकर तिवारी, जवाहर पाण्डेय, डब्लू पाठक, रमारंजन उपाध्याय, आंनद तिवारी, शंशाक तिवारी, नीरज , दीपक आदि ने बधाई दी है.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
Click Here To Open/Close